जमशेदपुर: जिला फूड विभाग की टीम ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र स्थित मिठाई के दुकानों में औचक छापेमारी की। इससे दुकानदारों में दिनभर अफरातफरी रही।
जिला फूड विभाग की टीम की एक जगह जांच करने पर दूसरी जगह सूचना पहुंच जाती थी। मंगलवार को इसी तरह जांच के दौरान जिला फूड विभाग के कर्मचारियों ने चार दुकानों से नमूने एकत्रित किए। अभियान बुधवार को चलता रहा, बताते चलें कि झारखंड भर में अभियान चलाया जा रहा है।
दीपावली से पूर्व मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाने की योजना से फूड इंस्पेक्टर दीपश्री के नेतृत्व में जांच अभियान चला।
सूचना के अनुसार, फूड विभाग की टीम ने साकची स्थित पूजा स्वीट्स में जांच की, जहां से मिल्क केक व छेना मिठाई का नमूना लिया गया।
फिर जुगसलाई स्टेशन रोड के छप्पन भोग में जांच करने के साथ छेना मिठाई का नमूना लिया। इसके बाद बिष्टूपुर गणगौर स्वीट्स से रसगुल्ला एवं बिष्टूपुर श्रीराम स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना एकत्र किया है।
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी नमूने कोलकाता लैब में भेजे जाएंगे। मिठाइयों की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रतिष्ठान के खिलाफ जिला फूड विभाग कार्रवाई होगी।