दुमकाः पिछले एक सप्ताह से फरार प्रेमी युगल ने सोमवार को नगर थाना में आकर सरेंडर कर दिया। थाने की पुलिस ने युवक विशाल पंडित को गिरफ्तार करके केन्द्रीय जेल भेज दिया है।
मामले में किशोरी के पिता ने शादी की नियत से बेटी का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस की दबिश के बाद ही प्रेमी युगल ने थाने में सरेंडर कर दिया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, प्रेमी युगल 24 अक्टूबर को दुमका शहर के दुधानी हीरो शोरुम के पास से फरार हुए थे।
किशोरी के पिता ने नगर थाना में बेटी को बहला.फुसलाकर शादी की नियत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस की दबिश के कारण प्रेमी युगल ने सोमवार की सुबह थाना में सरेंडर कर दिया। एक ही मोहल्ले में रहते थे दोनों, लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि युवक एवं किशोरी एक ही मुहल्ले में रहते है। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी बीच दोनों शादी की नियत से फरार हो गए। नगर थाना की पुलिस ने किशोरी का मेडिकल चेकअप फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया।
मंगलवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद किशोरी को उसके मां और पिता के हवाले कर दिया जाएगा।