दुमका: जिले के हंसडीहा दुमका रेल खंड पर गेट नंबर 39 के समीप बुधवार सुबह रेल की पटरी टूटने के कारण रेलगाड़ियों का आवागमन घंटों बाधित रहा।
रेलवे ट्रैक पर कीमैन ने निरीक्षण के दौरान हंसडीहा दुमका रेल खंड पर नोनीहाट के भतुड़िया स्टेशन के गेट नंबर 39 के समीप रेल ट्रेक टूटा हुआ देखा और इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी लेकिन तब तक भागलपुर दुमका पैसेंजर ट्रेन सुबह सात बजे हंसडीहा स्टेशन से दुमका के लिए खुल चुकी थी, जिसे गेट नंबर 39 पर लाल झंडी दिखा कर रोका गया।
पटरी मरम्मत में अत्यधिक समय लगने की वजह से कविगुरु एक्सप्रेस हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन घंटे खड़ी रही।
रेल पटरी को ठीक करने के बाद रेलगाड़ी का परिचालन पुनः शुरू किया गया।
इसके कारण भागलपुर दुमका पैसेंजर ट्रेन एवं कविगुरु एक्सप्रेस दुमका स्टेशन काफी विलंब से पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।