हजारीबाग: हजारीबाग जिले की पुलिस ने कुख्यात अपराधी अमन साहू के गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद सलामत अंसारी, मोहम्मद जियारत, मोहम्मद शोएब ,वारिस अंसारी और राहुल सोनकर उर्फ आनंद शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, सात गोली, चार मोबाइल फोन और तीन बाइक बरामद किया गया है।
एसपी मनोज रतन चौथे ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के सात आठ सक्रिय सदस्य बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौली स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम जैसे वहां पहुंची वैसे टीम को देख कर अपराधी भागने लगे।
छापेमारी की बनी खदेड़ कर पांच अपराधियों को पकड़ा जबकि तीन चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार पांचों अपराधी अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो अमन साहू के कहने पर लेवी वसूली और गोली चलाने का काम करते हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि कुछ दिन पहले अमन साहू के कहने पर हम लोगों ने बड़कागांव स्थित अली लिवास मॉल कुलदेवी के लिए धमकी दिया गया था देवी नहीं मिलने पर भय का माहौल उत्पन्न करने के लिए फायरिंग भी की गई थी।