मेदिनीनगर: ज़िले में जुआ खेलने वालों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि जुआ का खेल पूर्णतया बंद कराया जाए।
शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी कर जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में राज कुमार मेहता, परमेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, रामलाल साव, नरेंद्र राम, बिलाल खान, ललित कुमार सिंह, जाहिद कुरैशी, रितेश पांडे, चंदन कुमार गुप्ता, दशरथ साहू, नौशाद अंसारी, अखिलेश कुमार और मुकेश सिंह है।
सभी से पूछताछ की जा रही है। जुआ के लाखों रुपए भी बरामद किए गए हैं।