गुमला: भरनो थाना क्षेत्र की आदिवासी महिला ने पति सिसई भदौली निवासी गोपाल सिंह के खिलाफ भरनो थाना में दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने, गर्भपात कराने, एसटीएसी एक्ट और शादी से पहले दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट परिवाद दर्ज कराया।
अपने ससुर बुधराम सिंह के खिलाफ भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब 2019 में पीड़िता सिसई कॉलेज में पढ़ाई करती थी, जहां सिसई भदौली के गोपाल सिंह भी पढ़ता था।
इस दौरान 27 जनवरी 2020 को जब पीड़ित शौच के लिए गई तो गोपाल भी वहां पहुंच कर चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया।
इसके बाद गोपाल द्वारा कई बार दुष्कर्म किया जाता रहा। इस दौरान पीड़ित दो बार गर्भवती हो गयी थी, जिसे गोपाल द्वारा गर्भपात करा दिया गया। इस घटना के बाद गोपाल ने पीड़िता के साथ पिछले जून महीने में भरनो के दुम्बो मंदिर में शादी कर ली।
कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा,फिर पीड़िता द्वारा लड़का को अपने मकान में ले जाकर रखने की बात कही गई, जिसे लेकर पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गई। इसके बाद मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाल दिया गया।
जिसे लेकर पीड़िता द्वारा सिसई थाना, गुमला एसपी, महिला थाना गुमला में मामले की शिकायत की गई थी। उसके बाद और फिर पीड़िता द्वारा गुमला कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया।