चतरा: चतरा के टंडवा पुलिस ने कोयला कारोबारी से लेवी वसूलने आए जेपीसी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने की।
टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के नवाखाप से की गई है।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में बसंत कुमार और अंकित कुमार शामिल हैं। दोनों जेपीसी संगठन के लिए पैसा पहुंचाने का काम करते हैं।
जेपीसी उग्रवादियों के द्वारा कोयला कारोबारी केशो साव से एक लाख रुपये लेवी की मांग की थी। इसे लेकर कोयला कारोबारी से लेवी की रकम पहुंचाने के लिए केरेडारी-नवाखाप मुख्य मार्ग पर बुलाया गया था।
लेवी पहुंचाने के नाम पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया था। इसी दौरान पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया । बाकी उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।