चतरा: सदर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रॉकी उर्फ आशिफ रजा और फैयाज उर्फ बौना कुरैशी शामिल है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना के कांड में वांछित तथा वशिष्ठनगर थाना के पिकअप लूट कांड में शामिल अपराधी अपने घर में छुपे हुए हैं।
सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गय । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसडीपीओ ने बताया कि पिकअप वाहन को पूर्व में ही बरामद करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है दोनों को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।