रांची: समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य में कार्यरत करीब 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान पर इसी महीने कोई फैसला होने की संभावना है।
बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आठ नवंबर को विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय कमिटी की बैठक बुलायी है। इसमें प्रस्तावित सेवा शर्त नियमावली पर फैसला लिया जायेगा।
विकास आयुक्त, वित्त सचिव, कार्मिक सचिव, शिक्षा सचिव आदि इस बैठक में शामिल होंगे।
मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि आठ नवंबर को कमिटी की बैठक के बाद प्रस्तावित नियमावली को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को भी दिखाया जायेगा, जिसके लिए 12-13 नवंबर को प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि मोर्चा ने विभाग को नियमावली पर 14 नवंबर तक फैसला लेने का अल्टीमेटम दे रखा है। अगर 14 नवंबर तक सरकार फैसला नहीं लेती है, तो 15 नवंबर से पारा शिक्षक आंदोलन शुरू करेंगे।