रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के सिठियो गांव के आगे लोधमा क्रॉसिंग ब्रिज (रिंग रोड) के पास से शनिवार को संदिग्ध हालत में दो युवकों के शव मिले।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार राम ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त मांडर के सुरसा निवासी नानू अंसारी और मसमानो निवासी एनामुल अंसारी के रूप में की गयी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर खून का निशान नहीं मिला है। इससे स्पष्ट होता है कि किसी और जगह हत्या कर दोनों युवकों को वाहन से लाकर सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। दोनों के शरीर में लाठी-डंडे से पिटाई की चोट के निशान हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों में एक मांडर के नानू अंसारी इटकी के एक होटल में बावर्ची का काम करता था, जबकि दूसरे की शिनाख्त मांडर मसमानो निवासी दो बच्चों के पिता एनामुल अंसारी के रूप में की गयी है।
एनामुल प्लंबर और रंग का काम करता था। एनामुल की पत्नी निखत परवीन ने पुलिस को बताया कि एनामुल गुरुवार को काम में जाने की बात कहकर घर से निकला था।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार कर लिये जायेंगे। आस-पास के सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।