मेदिनीनगर: सहकारी सहयोग समितियां लिमिटेड का निर्वाचन कराने को लेकर संचालन पदाधिकारी कुमारदीप एक्का सक्रिय हैं।
उन्होंने सोमवार को बताया कि आगामी दिसंबर माह में जिले के आठ प्रखंडों के नौ पैक्स में विशेष आम सभा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
अलग-अलग पैक्सों में चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने बताया कि चैनपुर के तलेया बभण्डी पैक्स का विशेष आम सभा संपन्न कराने हेतु सतबरवा के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी लक्ष्मी नाथ लोहरा को निर्वाचन पदाधिकारी एवं पांडु के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह पाटन के सेमरी पैक्स का विशेष आम सभा संपन्न कराने के लिए चैनपुर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी हेरमन कुजुर को निर्वाचन पदाधिकारी एवं पांडू प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में पाटन के राजहरा पैक्स का विशेष आम सभा संपन्न कराने हेतु पांडु के सहकारिता पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी व छतरपुर के सहकारिता पदाधिकारी को अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं पांकी के ताल पैक्स का विशेष आम सभा संपन्न कराने के लिए छतरपुर के सहकारिता पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी एवं सतबरवा के सहकारिता पदाधिकारी को अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।