मेदिनीनगर: जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 12 नवंबर और 13 नवंबर को जिले के प्रत्येक प्रखंड में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा।
कैंप में छूटे हुए आवेदकों से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में प्राथमिकता सूची के आधार पर आवेदन प्राप्त किया जायेगा।
इसके लिये सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पंचायतवार एक-एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता को नोडल घोषित करने एवं अपने संबंधित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को लेकर निर्देशित किया गया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में कुल 88208 सदस्यों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं निर्धारित लक्ष्य के आलोक में अबतक 85648 सदस्यों को आच्छादित किया जा चुका है। जबकि वर्तमान में 2560 सदस्यों को आच्छादित के लिए रिक्ति उपलब्ध है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने बताया कि इस रिक्ति के अलावे राशन कार्ड के डिलिशन एवं जेएसएफएसएस योजना से एनएफएसए में स्थानांतरण के पश्चात भी रिक्ति घट-बढ़ सकती है। विभाग की ओर से जिले में निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण किए जाने का निर्देश है।