दुमका: अतीक उर्दू प्वॉइंटस यूट्यूब चैनल पर मौलाना हजरत अली द्वारा संथाल जनजाति पर आपत्तिजनक गाने के विरोध में आदिवासी छात्रों ने एसपी को सोमवार को आवेदन सौंप कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है।
छात्रों ने बताया कि चैनल द्वारा एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें मौलाना हजरत अली संथाल जनजाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी बांग्ला गजल गाकर की है।
आरोप है कि इस बांग्ला गजल से मौलाना हजरत अली यह दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि संथाल जाति के लोग बोका (बुड़बक) होते हैं।
छात्रों ने मौलाना हजरत अली पर जानबूझकर गलत नीयत से संथाल जनजाति को टारगेट करने का आरोप लगाया है।
इस घटना के संबंध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण थाना में पांच नवंबर को लिखित शिकायत की गयी थी।
एसपी से छात्रों ने मौलाना हजरत अली और अतीक उर्दू प्वॉइंट्स नामक यूट्यूब चैनल से संबंधित सभी लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।