खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के खेसारी बेड़ा पुलिया के पास दिनदहाड़े दो बैंक मित्रों अनु देवी और मिंटू गुप्ता से अपराधियों ने दिनदहाड़े छह लाख 60 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार अनु और मिंटू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अड़की शाखा से रकम की निकासी कर बाइक से सिंदरी जा रहे थे।
उसी क्रम में खेसारी बेड़ा पुलिया के पास स्पीड ब्रेकर में सामने से तीन नकाबपोश अपराधी एक बाइक (जेएच 01 एयू 4028) पर सवार होकर पहुंचे और मिंटू गुप्ता और अनु देवी को पिस्टल का भय दिखा कर रोका।
डर कर मिंटू ने बाइक रोक दी। बाइक के रुकते ही अपराधी रुपये छीनकर खूंटी-तमाड़ पथ होते हुए जंगल के रास्ते भाग गये। इस संबंध में भुक्तभोगियों ने अड़की थाने में मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि बाइक के नंबर की जांच की गयी है, वह फर्जी निकला।
उन्होंने कहा कि अपराधी स्थानीय हो सकते हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।