नई दिल्ली: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर (Google chrome browser) यूज करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
इस ब्राउजर से आपका पर्सनल डेटा लीक हो सकता है। Forbes की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेसी और डाटा लीक को लेकर यूजर्स को फोन से क्रोम ब्राउजर डिलीट करने की चेतावनी दी गई है।
बताते चलें कि गूगल क्रोम ब्राउजर के यूजर्स करोड़ों में हैं और इन यूजर्स की सुरक्षा एक साथ दांव पर लगी है।
गूगल क्रोम ब्राउजर के यूजर्स को चेतावनी मिली है जिसमें कहा गया है कि यूजर्स अपने फोन से क्रोम ब्राउजर को तुरंत डिलीट करें, नहीं तो डाटा लीक हो सकता है,
डेस्कटॉप के लिए नहीं है खतरा
यहां राहत की बात यह है कि यह चेतावनी मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया गया है, ना कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए। हालांकि हाल ही में फेसबुक पर आरोप लगा था कि वह चुपके से यूजर्स की लोकेशन की जानकारी इकट्ठा कर रहा है और वह यूजर्स की एक्टिविटी और डाटा का भी रिकॉर्ड रख रहा है।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फेसबुक जहां खुद के लिए यूजर्स का डाटा इकट्ठा करता था लेकिन गूगल क्रोम थर्ड पार्टी के लिए डाटा इकट्ठा कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम यूजर्स की एक-एक एक्टिविटी और बिहैवियर को रिकॉर्ड कर रहा है।
एपल ने कुछ दिन पहले ही मोशन सेंसर एक्सेस को डिफॉल्ट रूप से बंद कर दिया है, लेकिन गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐसा कोई अपडेट जारी नहीं किया है।
बता दें कि पिछले महीने की गूगल क्रोम यूजर्स को हैकिंग और डाटा लीक को लेकर चेतावनी जारी की गई थी और अब यह दूसरी बार चेतावनी जारी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे गूगल क्रोम के 2.6 बिलियन यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
इस रिपोर्ट पर गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उसने मोशन सेंसर के एक्सेस को पहले के मुकाकबले सीमित कर दिया है।