न्यूज़ अरोमा गोड्डा: जिले के महागामा अनुमंडल अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से कुचल एक बच्चे की मौत हो गई।
बताया गया कि छोटा सिमड़ा गांव निवासी जीतन मरांडी का 12 वर्षीय पुत्र हेमंत मरांडी साइकिल से सिमड़ा से ललमटिया मोहनपुर बाईपास रोड में जनकपुर गांव की ओर जा रहा था।
तभी एक ट्रैक्टर ने ओवरब्रिज के पास बच्चे से टकर मार दी।
दुर्घटना में बच्चा बुरी तरह कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मृतक बच्चा कक्षा चार में पढ़ता था।
जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश एवं स्थानीय थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का अनुरोध किया।
लोगों की मांग पर उन्होंने मृतक के मां को पेंशन योजना की स्वीकृति के अलावा तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई।
इधर, ट्रैक्टर मालिक ने मृतक के पिता को 50 हजार रुपये की नकद राशि के अलावा बीमा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है।
इसके बाद तकरीबन 4 घंटे बाद जाम हटाया जा सका।