रांची: हटिया-दुर्ग-हटिया द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (नं-08185-08186) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
ट्रेन नं-08185 अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी।
जबकि, ट्रेन नं-08186 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों के समय सारणी, ठहराव व कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे।