गढ़वा: विद्युत विभाग जेई संतोष मंडल के नेतृत्व में टीम गठित कर चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो, सोकरा, कंकारी एवं झरिवा गांव मे विद्युत चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर 37 लोगों को बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़ा गया है।
सभी के घर से बिजली चोरी के तार जब्त हुए मंगलवार को चैनपुर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया गया है।चैनपुर जेई संतोष मंडल ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में 13 लोग सोकरा में 6 लोग कंकारी में 3लोग एवं झरिवा में 15 लोग बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़े गए हैं।
पकड़े गए सभी लोगों में दस हजार रूपये से अधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण 20 लोगों का लाइन पहले ही काट दिया गया था बावजूद सभी ल़ोग बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़े गए।
जबकि 14 लोग एलटी लाइन से हुकिंग कर व तीन लोग बिजली चोरी कर मोटर से सिंचाई करते हुए पकड़े गए हैं। सभी 37 लोगों पर पांच सौ रूपये से लेकर चार हजार रुपये तक का जुर्माना लगाते हुए चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी लोगों के पर लगभग पांच लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास पांच हजार रूपये से अधिक बिजली बिल बकाया है या बकाया के कारण बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है वैसे उपभोक्ता बिजली विभाग में पहुंचकर बिजली बिल जमा कर विभाग को सूचित करें अन्यथा बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छापामारी अभियान में विद्युत विभाग कर्मी कृष्णा पासवान, प्रिंस कुमार, इश्तियाक अहमद, मंजूर खान, फिरदोस अली, छोटे लाल मिस्त्री, रविंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।