न्यूज़ अरोमा रामगढ़: रजरप्पा थाना पुलिस ने अवैध कोयले की ढुलाई कर रहे 6 बाइक को पकड़ा है। हालांकि कोयला चोर भागने में सफल रहे।
लेकिन पुलिस ने बाइक पर लदे कोयले को जप्त किया है।
इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए ने बताया कि शुक्रवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी, बुध बाजार, बिजली बांध के पास पैंथर के जवान गश्त लगा रहे थे।
इसी दौरान चितरपुर की ओर से आ रहे बाइक को उन्होंने रोका।
पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकले। पैंथर के जवानों ने तत्काल रजरप्पा थाना को इसकी सूचना दी।
पेट्रोलिंग टीम पहुंचकर कोयला लदे बाइक को थाने ले आई है। इस मामले में कोयला तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।