रांची: झारखंड राज्य का स्थापना दिवस 15 नवंबर को है। स्थापना दिवस को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है।
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 नवंबर को राज्य में नई योजनाओं का शुभारंभ, नई नीतियों की शुरुआत और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इसकी तैयारी को लेकर सभी विभागों को पत्र लिखा है और शुरू की जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों की सूचना विस्तृत रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ने उद्घाटन की जाने वाली योजनाओं की पूरी सूची लागत सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
मुख्य सचिव ने कहा है कि जो विभाग नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं करेंगे वह शून्य प्रतिवेदन दर्ज कर अपनी रिपोर्ट देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सारी जानकारी एक दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्थापना दिवस समारोह इस बार प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में आयोजित किया जायेगा।