JPSC अभ्यर्थी 15 को बापू वाटिका के समक्ष करेंगे प्रदर्शन, 16 को चक्का जाम

Central Desk
2 Min Read

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) सातवीं पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध लगातार जारी है।

अभ्यर्थी अब भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवम्बर को बापू वाटिका के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के बाद भी अगर सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं होती तो दूसरे दिन 16 नवंबर को जेपीएससी मुख्यालय को घेरकर चक्का जाम किया जाएगा।

अभ्यर्थियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपीएससी (JPSC) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन पूरी तरह सेटिंग-गेटिंग हुई है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार 11 दिनों से सरकार से हम गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा।

अभ्यर्थियों ने कहा कि अब इस आंदोलन को अलग स्वरूप देने जा रहे हैं। 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है और राज्य की स्थापना दिवस है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी दिन बापू वाटिका के समक्ष जेपीएससी (JPSC) अभ्यर्थी विशाल प्रदर्शन करेंगे और इस प्रदर्शन के बाद भी अगर सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं होती तो दूसरे दिन 16 नवंबर को जेपीएससी मुख्यालय को पूरी तरह घेरकर चक्का जाम किया जाएगा।

अभ्यर्थियों ने कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी (JPSC) पीटी परीक्षा रद्द करने की नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है।इस मौके पर जितेंद्र, सविता , योगेंद्र, नेहा ,अरुण, राज सहित कई अभ्यर्थी मौजूद थे।

Share This Article