जमशेदपुर: राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है, क्योंकि राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में बायोमेट्रिक हाजिरी को आवश्यक कर दिया गया है।
इससे सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने भी सख्ती बढ़ा दी। वहीं, जुगसलाई को छोड़कर अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने पत्र जारी कर जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को वेतन कटौती की चेतावनी दी है।
सिविल सर्जन ने कहा कि जहां बायोमेट्रिक मशीन नहीं है। वहां तीन दिन मशीन लगाकर हाजिरी बनाना शुरू करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
हालांकि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खासमहल सदर अस्पताल और सिविल सर्जन कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी बनने लगी है।
लेकिन कई ऐसे भी स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां बायोमेट्रिक मशीन की सुविधा नहीं है या फिर कोरोना संक्रमण के दौरान इस्तेमाल नहीं होने से मशीन खराब हो गई।