न्यूज़ अरोमा लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद पंचायत अंतर्गत पूतरार गांव में कुल्हाड़ी से वार कर पति पत्नी का हत्या कर दी गई।
पूतरार निवासी हरी सेवक खेरवार (60) एवं उसकी पत्नी लक्ष्मनिया देवी (52) की हत्या गांव के अज्ञात लोगों ने घटना को गुरूवार की रात में अंजाम दिया।
घटना के बाद शुक्रवार दोपहर तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी।
हालांकि अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है।
मामला डायन बिसाही का मामला बता कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस मामले की पडताल कर रही है।
एसपी प्रियंका मिणा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।