न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: भूमि सुधार उप-समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी ने वज्रपात से सरिया अंचल अन्तर्गत मृत दो व्यक्तियों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का सहायता अनुदान राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी।
इसके लिए जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग को अनुसंशा की गई थी।
इसके आलोक में उक्त दोनों लाभुकों को चार-चार लाख रुपए सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी गई है।
बताया गया कि लाभुकों को सहायता अनुदान राशि का भुगतान उनके बैंक खाता के माध्यम से किया जाएगा।
गौरतलब है कि किशोर कुमार कुशवाहा की पत्नी लीलावती देवी (सरिया) और सिकेंद्र मंडल की पत्नी खुशबू कुमारी (सरिया) को मुआजवा दिया जायेगा।