दुमका: समाहरणालय सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने किया।
बैठक में पीएम आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि योजना में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजनाओं को मिशन मोड में पूर्ण कराने की आवश्यकता है। सूची तैयार कर अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने का कार्य किया जाये।
लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने से योजना ससमय पूर्ण किया जा सकेगा। सभी प्रखंड निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। जो भी समस्या आ रही है, उसे नियमानुसार दूर करते हुए योजनाओं के कार्य को पूर्ण किया जाये।
डीसी ने 15 वीं वित्त आयोग की राशि से किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं का चयन आवश्यकता के अनुरूप किया जाये।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना है। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि चयनित योजना की आवश्यकता उक्त पंचायत को है अथवा नहीं है।
योजना का चयन स्थानीय सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए किया जाये। इस दौरान जिला परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।