सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में श्रम विभाग एवं जेएसएलपीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में श्रम अधीक्षक एवं जेएसएलपीएस द्वारा असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के लिए हो रहे कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के लक्ष्य में ठेठईटांगर एवं केरसई प्रखंड का खराब प्रदर्शन होने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने ठेठईटांगर एवं केरसई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए मनरेगा मजदूरों एवं जॉब कार्ड होल्डर का अगले कुछ दिनों में 20000 मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं होने पर बीपीओ का संविदा रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही ई-श्रम निबंधन का जिस प्रखंड में खराब प्रदर्शन रहा है उसे सुधार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मंगलवार के दिन एक विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया। इस कैंप में 5000 व्यक्तियों का निबंधन करने तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उसके पति का श्रम निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस कार्य को सात दिन गंभीरतापूर्वक चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रचार प्रसार करने की बात कही।
उन्होंने जेएसएलपीएस डीपीएम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि 18 नवम्बर के पूर्व एक दिन प्रखंडों में जेएसएलपीएस से जुड़े महिलाओं का सभा आयोजित करते हुए सूचना दें, कैम्प में सीएससी ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त करते हुए निबंधन का कार्य कराने की बात कही।