रांची: पुलिस ने शनिवार को पंडरा ओपी क्षेत्र के बाजरा में गैराज में बस के अंदर फंदे से झूलता युवक का शव बरामद किया है।
युवक की शिनाख्त गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के केम्टे करंजटोली निवासी एरूस खलखो (28) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक एरूस खलखो गैरेज में पहले गार्ड का काम करता था, लॉक डाउन में वह अपने गांव चला गया था।
शुक्रवार को वह गैरेज में काम करने के लिए आया था। लेकिन मालिक अशोक यादव ने गार्ड के रूप में किसी और व्यक्ति को काम दे दिया था। इसके कारण उसे काम नहीं मिला।
गैरेज मालिक से आग्रह कर के वह रात को गैरेज में रुका था। इसी दौरान शनिवार की सुबह लोगो ने बस के अंदर उसका लाश लटका हुआ देखा।
आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, क्योंकि बस की छत की ऊंचाई देखकर ऐसा नहीं लगता है की कोई उससे लटक कर खुदकुशी कर सकता है।
ओपी प्रभारी ने बताया मामले को खुदकुशी और हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।