जमशेदपुर : ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ‘पहले आजादी भीख में मिली थी, आजादी तो 2014 में मिली है’ वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब जमशेदपुर के साकची थाना में कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आवेदन आया है।
साकची थाना में यह आवेदन ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएसएफ) के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने शुक्रवार को दिया है।
उन्होंने दो दिन पहले कंगना रनौत को इस मामले में लीगल नोटिस भी भेजा है। सतनाम सिंह गंभीर ने कहा है कि कंगना के इस बयान से फेडरेशन आक्रोशित है।
उन्होंने कहा है महात्मा गांधी समेत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे हजारों-लाखों शहीदों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। कंगना का बयान उन तमाम महान विभूतियों का अपमान करता है।
इधर, साकची थाना की पुलिस ने सतनाम सिंह गंभीर द्वारा दिये गये आवेदन को रिसीव करते हुए इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।