न्यूज़ अरोमा गुमला: झारखंड में लड़कियां और महिलाएं सेफ नहीं हैं। हाल ही में जहां झारखंड की उपराजधानी दुमका में पांच बच्चों की मां आदिवासी महिला से 17 युवकों द्वारा पति के सामने गैंगरेप करने का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया था।
वहीं, ताजा मामला गुमला थाना क्षेत्र का है, जहां पांच साल की बच्ची से रिश्ते में चाचा लगने वाले 12 साल के नाबालिग द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पीड़िता की मां ने नाबालिग के विरुद्ध चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
चैनपुर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
वहीं, नाबालिग बच्ची को मेडिकल जांच के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेजा गया है।
क्या है मामला
पीड़िता की मां द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार, बच्ची घर के सामने खेल रही थी इसी क्रम में रिश्ते में चाचा लगने वाले नाबालिग युवक ने बहला-फुसलाकर घर के समीप एक सुनसान मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में नाबालिग बच्ची ने रोते हुए घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने मां को दी।