रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शनिवार को जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को आयोजित की गई 7वीं से 10वीं जेपीएससी (JPSC) सिविल सेवा पीटी परीक्षा (PT Exam Result) के जारी किए गए परिणाम पर कई अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। कुछ जिलों में अभ्यर्थी सीरियल से पास हुए हैं, जिसकी जांच आवश्यक है।
विधायक अंबा ने जेपीएससी (JPSC) के चेयरमैन से इस मामले की जांच करने की बात कही।
जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने आश्वासन दिया की अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए मामले की जांच जल्द पूरी करा ली जाएगी।
अंबा प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से रिजल्ट को लेकर चर्चा हो रही है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी हुई है।
अगर गड़बड़ी नहीं है तो अभ्यर्थियों को संतुष्ट करना जेपीएससी (JPSC) का काम है। झारखंड राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओं में जेपीएससी शामिल है। इसका विश्वास लोगों में होना बेहद जरूरी है।