झारखंड में यहां भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या

News Aroma Media
3 Min Read

पलामू : हरिहरगंज सिटी में रविवार की सुबह एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

मृतक का नाम सुमित कुमार श्रीवास्तव (25 वर्ष) था। सुमित की लाश उनकी कार से बरामद हुई, जो सुमित के घर से लगभग दो किलोमीटर दूर हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एनएच-139 पर खड़ी थी। इस कार की ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर सुमित की लाश पड़ी थी।

बताया जा रहा है कि सुमित कुमार श्रीवास्तव भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष और चित्रांश आईटीआई के निदेशक थे। सुमित के पिता विजय कुमार सिन्हा हरिहरगंज के प्रमुख कारेबारी और वकील हैं।

विजय कुमार सिन्हा जमीन का कारोबार भी करते हैं। यह परिवार हरिहरगंज शहर के भगत तेंदुआ मुहल्ले में चित्रांश आईटीआई कॉलेज और हरिहरगंज मुख्य शहर में अमृत होटल का संचालन करता है।

सुमित की मां अमृता सिन्हा, हरिहरगंज शहर के गामा मिडिल स्कूल में पारा शिक्षिका हैं। सुमित दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक, हरिहरगंज थाना के बगल में रहनेवाले सुमित शनिवार की रात अपने घर पर ही थे। सुमित के पिता विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10:30 बजे सुमित खाना खाने के बाद अपने छोटे भाई के साथ अपने रेस्टहाउस गये थे।

वहां रात में ही किसी ने उसे फोन किया, जिसके बाद सुमित अपनी कार से रेस्टहाउस से निकले थे।

काफी देर तक जब वह नहीं लौटे, तब उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। रविवार की सुबह-सुबह के खोजबीन करने पर सुमित की लाश मिली।

हरिहरगंज सीएचसी के डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि धारदार, लंबे और नुकीले औजार या हथियार से हमला किया गया है, जिससे गर्दन के किनारे जख्म बना है। हरिहरगंज थाना

प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार से सुमित का मोबाइल भी बरामद हुआ है। हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

इधर, सुमित की हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने सुमित के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने हरिहरगंज बाजार को बंद रखने का फैसला लिया है।

Share This Article