रांची : अवैध हथियार सप्लाई करने के दो आरोपियों को पुलिस ने सोनाहातू से गिरफ्तार किया है।
दोनों की गिरफ्तारी सोनाहातू के बारेंदा-गौरडीह गांव के पास नहर किनारे से हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में सोनाहातू के नरोत्तम कोइरी और अजय कोइरी शामिल हैं।
पुलिस का दावा है कि उसने इन दोनों आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, तीन कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दोनों आरोपी एक युवक को अवैध हथियार की सप्लाई करने आये थे।
इसकी जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर छापामारी टीम बनी, जिसने छापामारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी अजय कोइरी ने पुलिस को बताया है कि सोनाहातू के एक व्यक्ति को 40 हजार रुपये में पिस्टल और छह सौ रुपये प्रति पीस के हिसाब से गोली देनी थी।
पिस्टल और कारतूस देने के लिए नरोत्तम कोइरी ने अजय कोइरी बारेंदा-गौरडीह गांव स्थित नहर के पास बुलाया था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस हथियार खरीदनेवाले शख्स को भी ढूंढ रही है।