रांची: डीजीपी नीरज सिन्हा ने पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले पीसीआर पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। पीसीआर एक के पुलिसकर्मियों ने शनिवार रात सर्जना चौक पर दो पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसूलकी की थी।
जानकारी के अनुसार दोनों पत्रकार सर्जना चौक के पास ठेले में अंडा खा रहे थे। इसी दौरान करीब रात 11.30 बजे पीसीआर पुलिस पहुंची और पूछा, यहां क्यों आये हो? दोनों पत्रकारों ने जवाब दिया कि अंडा खा रहे हैं, कोई अपराध तो नहीं कर रहे हैं।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों के साथ मारपीट की। उन्हें पीसीआर वैन में धक्का देकर बैठा दिया और औकात बताने की धमकी देते हुए कोतवाली थाना ले जाया गया।
दोनों पत्रकारों ने घटना की जानकारी सिटी डीएसपी दीपक कुमार को फोन पर दी। सिटी डीएसपी ने पीसीआर के प्रभारी को फोन किया, तो पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए पीसीआर प्रभारी ने सिटी डीएसपी का फोन रिसीव नहीं किया।
इसके बाद दोनों ने कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को जानकारी दी और घटना के बारे में बताया।
दोनों पत्रकारों को काफी देर तक कोतवाली थाने में बैठाकर रखा गया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि वर्दी में क्या ताकत होती है। तुम लोगों की क्या औकात है। अभी पता चल जाएगा।