जमशेदपुर : Indian Railway Jobs 2021 : रेलवे अप्रेंटिसशिप के लिए मैट्रिक और इंटर पास युवाओं की बहाली करने जा रहा है।
इस संबंध में जो अधिसूचना जारी हुई है, उसकेमुताबिक 1785 युवाओं की दक्षिण-पूर्व जोनल रेलवे के छह संस्थानों में वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिस में बहाली होगी।
अधिसूचना के मुताबिक, रांची में 80, चक्रधरपुर में 413, सीनी में 107, खड़गपुर में 972 और आद्रा में 213 युवाओं को अप्रेंटिस के अलग-अलग ट्रेडों में सेलेक्ट किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिसूचना देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जा सकते हैं।
यह है उम्र-सीमा
अप्रेंटिस में अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, उम्र-सीमा में एससी-एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन तकनीकी कौशल विकास के तहत युवाओं को वेल्डर ट्रेड और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की ट्रेनिंग देने की भी घोषणा की है। 18 वर्ष से 35 वर्ष के जो युवा यह ट्रेनिंग लेने के इच्छुक हैं, वे 15 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना के मुताबिक, टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर पर 25 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन की ट्रेनिंग दी जायेगी।
वहीं, चक्रधरपुर ऑल इंडिया सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर में 20 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, राउरकेला के इलेक्ट्रिक सिस्टम ट्रेनिंग सेंटर में 20 युवाओं को इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग दी जायेगी। जबकि, 20 युवाओं को खड़गपुर वेल्डिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वेल्डर की ट्रेनिंग दी जायेगी।
RRCSER Recruitment 2021: Advertisement
Railway Recruitment Board | RRC SER (South Eastern Railway) Kolkata |
Advertisement No | SER/P-HQ/RRC/Act Apprentices/2021-22 |
Post Name | Act Apprentices |
Total Vacancy | 1785 numbers |
Mode of Application | Online |
Opening Date of Application | 15.11.2021 |
Last Date | 24.12.2021 |
Require Qualification | Matriculation with ITI certificate |
ITI Trades | Fitter, Turner, Electrician, Welder, Mechanic, Painter, electrician, etc. |
Divisions and Workshops | Kharagpur Workshop, Santragachi, Chakradharpur, Tata, Sini, Bondamunda, Adra, Jharsuguda, and Ranchi divisions. |
Age (as of 01.01.2022) | 15-24 years |
Application Fee | Rs.100 |
Official Website | www.rrcser.co.in |