गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ गांव के सोनु रविदास (18) के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि सेरूआ निवासी चिंतामन रविदास का पुत्र सोनु रविदास रविवार की शाम को घर से निकाला और रहस्मयी ढंग से लापता हो गया है।
परिजन उसके अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बताया जाता है कि युवक गावां के डाबर मोड़ के पास रविवार की शाम लगभग छह बजे अपनी बाइक के साथ देखा गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है।
उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ बता रहा है। इधर सोमवार की सुबह युवक की बाईक सेरूआ पुल के पास सेरूआ सीमर बाबा के पास सकरी नदी में फेंकी मिली है।
गावां-तिसरी मुख्य मार्ग पर सेरूआ पुल के पास सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बेठ गये।
परिजनों का अरोप है कि सोनु रविदास के लापता होने की सूचना देने जब उसके परिजन रविवार की रात गावां थाना गये , तो पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया न ही कोई कंपलेन दर्ज किया।
उल्टा पुलिस यह बोल कर परिजनों को डांट कर भगा दिया कि आपका लड़का लड़की के चक्कर में कहीं गया होगा।
लोग सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापता युवक को सकुशल बरामद करने की मांग कर रहे थे।
सड़क जाम होने की सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे बाद मामले की जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को दिया। इसके बाद गावां पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया।