रांची: जेपीएससी की सातवीं से 10वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (PT) में कथित गड़बड़ी के खिलाफ मंगलवार को राज्य के 24 जिलों से जुटे अभ्यर्थी जेपीएससी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने न तो घेराव करने दिया और न ही वहां प्रदर्शन करने की अनुमति दी। अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ दिया गया।
वहां से खदेड़े जाने के बाद अभ्यर्थी आवाज दो, हम एक हैं, भाई-भतीजावाद बंद करो, सीट बेचना बंद करो, जब-जब छात्र जागा है, सत्ता का सिंहासन डोला है… जैसे नारे लगाते हुए जेपीएससी मुख्यालय से वापस मोरहाबादी मैदान में जमा हो गये।
अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के बाद भी कटऑफ जारी नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि युवा ठगे जा रहे हैं।
पैसे के बल पर नौकरी बांटी जा रही है। नाराज अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी संख्या कम थी, इसलिए प्रशासन ने वहां से बलपूर्वक खदेड़ दिया।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ जेपीएससी (JPSC )मुख्यालय का घेराव करेंगे। आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
हमलोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। जेपीएससी सातवीं से 10वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द की जाये।
अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा ली जाये।
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि जेपीएससी के पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गयी है। परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है।
उल्लेखनीय है कि सातवीं से 10वीं जेपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के रिजल्ट में धांधली किये जाने का आरोप है।
रिजल्ट में लोहरदगा और साहेबगंज के सेंटरों में कई अभ्यर्थी सफल हो गये हैं। सफल अभ्यर्थी सीरियल नंबर पर परीक्षा हॉल में बैठे थे।
एक सेंटर में एक कमरे में 20 छात्रों में 18 सफल घोषित हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बाकी दो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे।