रांची: रांची उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ागांई नावाटोली में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 12 गैलन में भर कर रखे हुए लगभग पांच सौ लीटर स्प्रिट बरामद किया है।
साथ ही इस कारोबार से जुड़े दो लोगों नवल किशोर साहु और मनोज साहु को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी विमल किशोर साहु भागने में कामयाब हो गया।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर संजीत कुमार देव ने बताया कि सहायक आयुक्त उत्पाद को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ागांई के नावाटोली में गिरफ्तार लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
इसी सूचना पर बनी टीम के द्वारा औचक छापामारी की गयी। जिसमें आरोपियों के घर से 12 जर्किन में रखे स्प्रीट बरामद किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उसके घर के सामने खड़ी स्वीफ्ट कार नम्बर (जेएच01डीसी 3333) में रखे हुए छह गैलन शराब जब्त किया गया।
देव ने बताया कि छापामारी टीम में एसआई ललित सोरेन, नीलेश सिन्हा और एएसआई रवि रंजन सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।