गोड्डा: एक महिला को उसके पति और उसकी सौतन द्वारा मंगलवार को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना ललमटिया थाना क्षेत्र की है।
आरोप है कि ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित गोरखपुर गांव निवासी मुजाहिद अंसारी ने अपनी पहली पत्नी जहिमन बीबी के साथ मिलकर मंगलवार को अपनी दूसरी पत्नी अर्जना बीबी के साथ मारपीट की और उसके बाद उसे घर से निकाल दिया।
पति और सौतन द्वारा मारपीट किये जाने और घर से निकाल दिये जाने के बाद पीड़िता अर्जना बीबी जख्मी हालत में अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर मंगलवार को ही ललमटिया थाना जा रही थी।
इसी दौरान ललमटिया पीरपैंती मुख्य मार्ग के गोरखपुर के पास बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी, तो सूचना ललमटिया थाना की पुलिस को दी।
पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए महगामा अस्पताल भेज दिया।
इधर, गोरखपुर के ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पति मुजाहिद अंसारी और उसकी पहली पत्नी जहिमन बीबी मिलकर अक्सर अर्जना बीबी के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करते रहते थे।
अर्जना बीबी कई बार थाना में शिकायत करने भी गयी, लेकिन थाना में उसकी शिकायत नहीं ली गयी, जिससे आरोपी पति और उसकी पहली पत्नी का मनोबल बढ़ता रहा और वे दोनों अर्जना बीबी के साथ अक्सर मारपीट करते रहे।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुजाहिद अंसारी की पहली पत्नी रहते हुए भी उसने तीन वर्ष पूर्व अर्जना बीबी के साथ कोर्ट मैरेज की थी।