रांची: अंतरराष्ट्रीय शहरी सहयोग कार्यों के अंतर्गत इंटरनेशनल अर्बन एंड रीजनल कॉरपोरेशन (आईयूआरसी) के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को रांची का भ्रमण किया। इसका उद्देश्य रांची शहर को अंतरराष्ट्रीय शहरों की तर्ज पर विकसित करना है।
इस सहयोग कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए रांची नगर निगम ने आईयूआरसी को प्रस्ताव भेजा था, जिसके आलोक में आईयूआरसी के प्रतिनिधि डॉ पनागियोटिस करामनोस, अर्बन डेवलपमेंट एक्सपोर्ट आईयूआरसी यूरोप से रांची शहर को देखने आए थे।
इस क्रम में नागरिकों को बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के लिए निगम के द्वारा की जा रही कार्यों पर चर्चा की गई तथा उनके द्वारा मोराबादी एमटीएस, नागा बाबा खटाल, वेजिटेबल मार्केट, अटल स्मृिति वेंडर मार्केट, जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, स्मार्ट सिटी राँची के कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, जाकिर हुसैन पार्क, बिरसा मुण्डा संग्राहलय सह उद्यान, बड़ा तालाब एवं अन्य क्षेत्रों का निगम टीम के साथ भ्रमण किया गया तथा अपने आवश्यकतानुसार आँकड़े एवं तस्वीरें भी ली गई।
भ्रमण के दौरान नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक आफताब आलम, नगर प्रबंधक अंबुज कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।