रांची: रांची के ईटकी थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम तौसीफ अंसारी उर्फ सुल्तान है। इसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर मिशन मैदान इटकी के पास किसी की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहा है।
सूचना के बाद डीएसपी रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंची तो व्यक्ति घटनास्थल से भागने लगा जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया ।
पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पूर्व में इनकी माँ सबीना खातून के साथ गाँव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा छोटे बच्चों के बीच हुई विवाद के कारण मारपीट की गयी थी।
15 नवम्बर को इन्हें पता चला कि इनकी मां के साथ मारपीट करने कला व्यक्ति ईटकी बाजार गया है। इसके बाद हथियार लेकर उस व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से ईटकी बाजार पहुंचे कि पुलिस द्वारा इन्हें पकड़ लिया गया।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में रजनी रंजन, ऐनुल हक खां, कोसमश टोप्पो, वीर सिंह मुण्डा, प्रवीण कुजूर, चुनमुन कुजूर सहित सशस्त्र बल शामिल थे।