न्यूज़ अरोमा खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि राजस्व संग्रहण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
शुक्रवार को राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने अतिरिक्त भू-अर्जन के लंबित मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से राजस्व, नीलाम वाद एवं दाखिल-खारिज के लंबित मामलों से संबंधित किए जा रहे कार्यों के साथ प्रखंडवार राजस्व वसूली, ऑनलाईन दाखिल खारिज मामलों, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण सहित अन्य संबंधित मामलों की जानकारी लेते हुए संबंधित मामलों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने ऑनलाईन दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित दाखिल खारिज मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
साथ ही अवैध जमाबंदी संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम मे अंचल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।