रांची: राजधानी रांची के खेलगांव में झारखंड स्पीड स्केटिंग और स्केट बोर्ड राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 20 नवम्बर को आयोजित की गयी है।
जानकारी के अनुसार खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम के सामने इसका आयोजन होगा। रोलर स्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया (आरएसएफआई) ने इस संबंध में फैसला लिया है।
इसका आयोजन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन आफ झारखंड (आरएसएजे) के सहयोग से रांची में होगा। इस ट्रायल में चयनित प्रतिभागी 59वें आरएसएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसका आयोजन 11-22 दिसंबर 2021 तक दिल्ली (स्पीड स्केटिंग) और मोहाली, पंजाब (स्केट बोर्ड) में होना है