रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल से लेकर कई विभागों में नियुक्तियों के लिए जेएसएससी परीक्षा लेने वाली है। परीक्षाओं के सफल आयोजन और तकनीकी कमियों को दूर करने के लिए जेएसएससी ने एजेंसी चयन के लिए टेंडर निकाला है।
बताया जाता है कि टेंडर के माध्यम से चयनित एजेंसी ही परीक्षा के फॉर्म भरने, एडमिट कार्ड जारी करने, टेबुलेशन, ओएमआर शीट मैनेजमेंट, अटेंडेंस मैनेजमेंट सहित परीक्षा के आयोजन से संबंधित तमाम कार्य करेगी। विभिन्न एजेंसियों से झारखंड जेएसएससी 23 दिसंबर को दोपहर दो बजे तक टेंडर डालने को कहा है।
इसी दिन शाम चार बजे तक टेंडर ओपन होकर कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। साथ ही परीक्षाओं के आयोजन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जारी टेंडर नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा है कि एक साल के अंदर छह परीक्षाएं लेनी है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है।
टेंडर डॉक्युमेंट में आयोग ने स्पष्ट कहा है कि एजेंसी का चयन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन, कंबाइंड डिप्लोमा लेवल एग्जामिनेशन, कंबाइंड मैट्रिक लेवल एग्जामिनेशन के साथ-साथ कॉन्स्टेबल,सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति परीक्षा लेनी है। उक्त परीक्षाओं के साथ-साथ एक्साइज डिपार्टमेंट के लिए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के अतिरिक्त राज्य के स्कूलों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करना है।