रांची: कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेलवे ने भी अपने पैसेंजर्स को राहत देने की पहल शुरू कर दी है।
इसके तहत लगभग डेढ़ साल बाद रांची रेल डिवीजन की नौ ट्रेनों का स्पेशल टैग हटाते हुए सभी का किराया नाॅर्मल कर दिया गया है।
वहीं, रांची डिवीजन की 49 जोड़ी ट्रेनों को भी स्पेशल से सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि जिन ट्रेनों को स्पेशल से सामान्य किया गया है, उनमें सभी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।
एक वीक में बाकी ट्रेनों से भी हटेगा स्पेशल टैग
रांची रेल डिवजीन की 49 जोड़ी ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाने के काम में लगभग छह दिनों का समय लगेगा। स्पेशल ट्रेनों के आगे 0 लगाकर चलाया जा रहा है।
उसे हटाकर ट्रेन के आगे 1 लगा दिया जाएगा और कंप्यूटर सिस्टम में पुराने भाड़े को अपलोड कर दिया जाएगा। यह जिम्मेदारी रेलवे से जुड़ी कंपनी क्रिस को दी गई है, जो पूरे देश में ट्रेनों को स्पेशल से सामान्य श्रेणी में कर रही है।
ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने पर किराया
- हटिया-पटना इस्लामपुर ट्रेन के फर्स्ट एसी. 1855 रु, सेकंड एसी. 1105 रु, थर्ड एसी. 775रु, स्लीपर.290 रु, सेकंड सीटिंग क्लास. 175रु
- हटिया-यशंवतपुर एक्स के सेकंड एसी. 2885 रुण्, थर्ड एसी. 2000 रुण्, स्लीपर. 765 रु, सेकंड सीटिंग क्लास.470रु
- हटिया-पूर्णियाकोर्ट एक्सप्रेस सेकंड एसी. 1515 रु, थर्ड एसी.1060 रु, स्लीपर.395 रु, सेकंड सीटिंग क्लास. 235 रुपए।
- हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस क्रियायोग. फर्स्ट एसी. 1675 रु, सेकंड एसी. 1000रु, थर्ड एसी.705 रु, स्लीपर.265 रु, सेकंड सीटिंग क्लास. 160रु