मेदिनीनगर: आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर आम लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संदेश के माध्यम से जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आमंत्रित किया है. इसी के तहत गुरुवार को सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अजित कुमार तिवारी ने सांसद से मुलाकात कर सीएम का संदेश सौंपा.
इसी तरह जिले के सभी विधायकों, महापौर, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री का संदेश दिया जा रहा है।