रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची में गुरुवार को एक नये कोर्स का औपचारिक उद्घाटन किया गया। वर्तमान शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहा यह एक साल का कोर्स पशु कल्याण कानूनों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा का कोर्स है।
इस नये कोर्स को पीपुल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन, नयी दिल्ली के सहयोग से शुरू किया गया है।
गुरुवार को इस कोर्स के औपचारिक उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेनका गांधी, वाइस चांसलर एनयूएसआरएल, रांची, गौरी मौलेखी, ट्रस्टी, पीपुल फॉर एनिमल्स पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन, प्रो केशव राव, डीन प्रो संगीता लाहा, डॉ सुबीर कुमार, कोर्स डायरेक्टर और रवींद्र कुमार पाठक, संयोजक, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च इन एनवायरनमेंट एंड एनिमल प्रोटेक्शन उपस्थित थे।
इस मौके पर मेनका गांधी ने पशु कल्याण से जुड़े कानूनों के व्यावहारिक निहितार्थ और प्रवर्तन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कैसे लोगों को सुरक्षात्मक होने और जानवरों की देखभाल करने के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है।
वहीं, प्रो केशव राव ने कहा कि पशु कल्याण से जुड़े इस पाठ्यक्रम के तीन उद्देश्य हैं- संवर्धन, प्रवर्तन और सहानुभूति। कानूनी जागरूकता में इजाफा, पशुओं के प्रति सहानुभूति, उनका कल्याण और पशु कल्याण कानूनों का प्रवर्तन इसके पहलू हैं।
गौरी मौलेखी ने कहा कि पाठ्यक्रम अधिक व्यावहारिक होगा और विभिन्न संगठनों में शीर्ष रैंक पर रखा जायेगा। डॉ सुबीर कुमार ने डिप्लोमा पाठ्यक्रम की विशेषताओं के बारे में बताया।