मेदिनीनगर: जिले में बिना फिटनेस, बिना रोड टैक्स और ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बड़ी कार्रवाई की है।
उन्होंने ज़िले के नावा बाजार, पड़वा, छतरपुर, हुसैनाबाद और चैनपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक भारी वाहनों को जब्त किया है।
सभी जब्त वाहनों को संबंधित थाने में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान तंत्र लगातार जारी रहेगा। वाहन चेकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय के आशुतोष कुमार पांडेय, डब्लू कुमार यादव एवं प्रकाश कुमार राणा उपस्थित थे।