गोड्डा: गोड्डा जिले के थाना क्षेत्र के आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ 14 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया है। घटना बीते रविवार दिन का है।
घटना के बाद थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में आदिवासी नाबालिक बच्ची के मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर नाबालिग आरोपी कुशवाहा गांव निवासी सुजीत हेम्ब्रम के विरोध मामला दर्ज कराया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रविवार को नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। इसके बाद खून से लतपत बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी।