न्यूज़ अरोमा रांची: रिम्स के प्राइवेट लैब में जांच कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है।
जी हां, कैंपस में चल रहे सभी निजी जांच केंद्रों में अब एक दर पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और ईको सहित अन्य जांच करा सकेंगे।
यह दर गवर्निंग बॉडी की बैठक में रिम्स प्रबंधन निर्धारित करेगा, ताकि किसी भी मरीज को जांच कराने में कोई परेशानी न हो और जांच भी सस्ती दर पर हो सके।
जीबी के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
रिम्स के एडिशनल डायरेक्टर और पीआरओ डाॅ. वाघमरे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि जांच दर निर्धारित हो जाने के बाद मरीजों को बाहर की तुलना में यहां जांच कराने पर 500-600 रुपए की बचत होगी।
इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में निदेशक कार्यालय में बैठक हुई।
इसमें रिम्स की आगामी गवर्निंग बॉडी की बैठक में रखे जानेवाले प्रस्तावों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में रिम्स के डायरेक्टर डाॅ. कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक डाॅ. विवेक कश्यप व अकाउंट अफसर सविता आदि उपस्थित थीं।