साहिबगंज: गैंग रेप पीड़िता का वीडियो वायरल करने के मामले में तीनपहाड़ थाना पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीनपहाड़ थाना में अगल से केस दर्ज किया है।
राजमहल पुलिस निरीक्षक पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद छानबीन में जुटे हैं। उनके प्रयास से ही महज कुछ घंटे में ही इस मामले का उद्भेदन हो सका है।
सूत्रों ने बताया कि बीते रविवार की देरशाम पाकुड़ जिले के हिरणपुर की एक महिला को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से गुमराह पर स्थानीय नीचे टोला पहाड़ की तलहटी में झाड़ी में लेकर कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया था।
गैंगरेप के दौरान महिला का वीडियो फुटेज तैयार कर कथित रूप से उसे वायरल किया गया था। गिरफ्तार एक युवक पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो अपने मोबाइल से बनाने एवं दूसरे युवक पर अश्लील वीडियो को कई लोगों के मोबाइल पर भेजने का आरोप है।
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दुष्कर्म का वीडियो वायरन करने के मामले में अलग से केस दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।